बूंदी:जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर देवाधिदेव श्री आदिनाथ भगवान का जन्म जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया

जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर देवाधिदेव श्री आदिनाथ भगवान का जन्म जयंती महोत्सव तीन अप्रैल बुधवार को श्री आदिनाथ दिगंबर जैन अतिशय तीर्थ क्षेत्र समिति सिलोर के तत्वाधान में तीर्थ क्षेत्र पर बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया तीर्थ क्षेत्र समिति की ओर से इस अवसर पर तीर्थ क्षेत्र पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए l
       तीर्थ क्षेत्र समिति के अध्यक्ष टीकम जैन के अनुसार संत शिरोमणि आचार्य 108 श्री विद्यासागर जी महाराज के परम पूज्य शिष्य निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव श्री 108 सुधा सागर जी महाराज के आशीर्वाद से तीर्थ क्षेत्र पर जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए 108 कलशों से मस्तकाभिषेक, 48 महामंडलीय संगीतमय भक्तामर महामंडल विधान, अभिषेक  श्रीमाल का आयोजन किया गया सायंकाल श्रदालुओ के द्वारा प्रसादी ग्रहण की गई
     इस अवसर पर शांतिधारा करने का अवसर श्रीमान पदम जी हरसौरा, शरद जी दोराया, नरेश जी गंगवाल, महावीर जी धनोप्या एवम श्रीमाल का शोभाग्य मनोज कुमार जी, नरेंद्र जी सांवला को प्राप्त हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुशील कुमार जी जैन, सत्येश जी शर्मा, भगवान जी नुवाल, कालू लाल जी जांगिड़ रहे l यह जानकारी तीर्थ क्षेत्र के मंत्री सुनील जी जैन ने दी l