Bundi: सबसे पहले मतदान करने वाले 50 मतदाताओं को मिलेंगे प्रमाण पत्र

गत चुनावों में 60 प्रतिशत से कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों के मतदाताओं को मिलेंगे प्रमाण पत्र
-जिला निर्वाचन अधिकारी ने की चुनाव तैयारियां की समीक्षा
बूंदी, 18 अप्रेल। लोकसभा आम चुनाव, 2024 के लिए की गई तैयारियों की गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय गोदारा ने समीक्षा कर संबंधित प्रभारी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में अब तक लोकसभा आम चुनाव के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की गई।  
बैठक में जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले के ऐसे मतदान केन्द्र जहां गत चुनावों में मतदान का प्रतिशत 60 से कम रहा है, वहां सबसे पहले मतदान करने वाले 50 मतदाताओं को प्रमाण पत्र दिए जाएं। इसके अलावा 60 प्रतिशत से अधिक मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर सबसे पहले मतदान करने वाले 20 मतदाताओं को भी प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएं। उन्होंने बैलेट पेपर से किए जा रहे मतदान व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि चुनाव ड्यूटी में नियुक्त वाहन चालकों एवं अन्य कार्मिकों के बैलेट पेपर के माध्यम से  मतदान करवाया जाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने निर्देश दिए कि होम वोटिंग सुविधा का द्वितीय चरण जल्द ही शुरू होने जा रहा है। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां रखी जावे और आयोग के निर्देशानुसार प्रथम चरण के अनुसार द्वितीय चरण में होम वोटिंग सुविधा से वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांग मतदाताओं से मतदान करवाया जावे। मॉडल बूथ, पीडब्ल्यूडी और यथू मतदान केन्द्रों पर मतदान की सभी व्यवस्थाएं आयोग के निर्देशानुसार सुव्यवस्थित रहे, इसकी सुनिश्चितता की जावे।  
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि मतदान दिवस पर 50 प्रतिशत बूथों की वेबकास्टिंग करवाई जाएगी। इसके सभी इंतजाम रखें जावे। साथ ही जिन स्थानों पर वीडियोग्राफी करवाई जानी है, ऐसे बूथों पर लगाए जाने वाले वीडियोग्राफरों को प्रशिक्षण दिया जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि सांख्यिकी सूचनाओं के संकलन के लिए प्रति विधानसभा क्षेत्र वार 6 काउंटर स्थापित किए जाएं। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था तथा विभिन्न प्रकोष्ठों द्वारा की गई तैयारियां की प्रकोष्ठवार समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।  
बैठक में उपजिला निर्वाचन अधिकारी घनश्याम शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी दुर्गाशंकर मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (सीलिंग) नवरत्न कोली, जिला रसद अधिकारी शिवजी राम जाट, जिला कोषाधिकारी अंजनी कुमार शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामराज मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार व्यास, डीआईओ अनिल भाल सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।