Kota :ग्रामीण संपर्क सड़को के निर्माण को आचार संहिता से मुक्त रखने की मांग,नायक के नेतृत्व में दिया ज्ञापन

आदर्श आचार संहिता के चलते नही बन रही सड़के,राह नही हो रही आसान धरती पुत्र हो रहे परेशान : राकेश नायक
कोटा 22 मार्च । भाजपा  नेता एवम किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश नायक ने नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने आदर्श आचार संहिता के समय भी ग्रामीण क्षेत्रो में संपर्क सड़को के निर्माण की प्रक्रिया चालू रखने की मांग को लेकर भारत के निर्वाचन अधिकारी के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कुमार चौधरी को ज्ञापन दिया। नायक ने बताया कि संपर्क सड़को को किसान की मित्र और ग्रामीण परिवहन का आधार माना जाता है परन्तु वर्तमान में लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता के कारण ग्रामीण क्षेत्रो की सभी संपर्क सड़को के निर्माण की प्रक्रिया रोक दी गई है जो अब आचार संहिता हटने के बाद 4 जून के उपरांत ही आरम्भ होगी और मध्य जून से बारिश आरंभ हो जाएगी और उसके बाद बुवाई सहित एवम अन्य कृषि कार्य आरंभ होंगे।इस स्थिति में इस वर्ष संपर्क सड़को का बनना असम्भव सा प्रतीत होता है इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों की संपर्क सड़को के निर्माण को आचार संहिता से मुक्त रखना चाहिए। भाजपा नेता आलोक गोयल और चिराग भार्गव ने बताया कि आदर्श आचार संहिता में भी संपर्क सड़को के निर्माण प्रक्रिया चालू रखने के लिए ज्ञापन दिया गया ताकि किसानों को इसी वर्ष पक्की सड़को पर सुगम और सुरक्षित परिवहन मिल सके। इस अवसर पर युवा नेता धवन द्वाला, मनीष शर्मा,मानुप्रताप,लोकेश गुप्ता,मोनू पांचाल,विश्वनाथ नामा,सुनील शर्मा सोगारिया आदि उपस्थित रहे।