बूंदी:जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान शुरू

बूंदी, 1 अप्रेल। जिले में मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित विविध जागरूकता गतिविधियां कड़ी में सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय गोदारा ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर में ’मतदाता जागरूकता’ हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आगामी लोकसभा आम चुनाव.2024 में अधिकाधिक मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित किया जावे। उन्होंने कहा कि जिले के मतदाता आगामी लोकतंत्र की उत्सव में अपनी भागीदारी निभाएं। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ‘ मैं हू जागरूकता मतदाता’ सेल्फी पाइंट पर सेल्फी लेकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया।
इस अवसर पर स्वीप नोडल एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी दुर्गा शंकर मीणा, जिला सूचना अधिकारी अनिल भाल, जिला खेल अधिकारी वाई बी सिंह, कौशल जैन, स्काउट गाइड, रोवर रेंजर सहित जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारियों ने मतदाता जागरूकता के लिए शुरू किए गए हस्ताक्षर अभियान में सहभागिता निभाई।