Kota: निर्वाचन व्यय पर रहेगी निगरानी दलों की पैनी नजर

कोटा 27 मार्च। लोकसभा आम चुनाव 2024 में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों एवं राजनैतिक दलों के निर्वाचन व्यय पर पैनी नजर रखी जाएगी। इसके लिए विभिन्न दल तैनात किए गए हैं। उड़नदस्ता, स्थैतिक निगरानी दल, वीडियो निगरानी दल, वीडियो व्यूईंग टीम, लेखादल इस कार्य के लिए तैनात हैं। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 7 सहायक व्यय पर्यवेक्षक, 7 लेखा दल, 12 वीडियो निगरानी दल, 10 वीडिया व्यूईंग टीम, 54 उड़नदस्ता दल तथा 54 स्थैतिक निगरानी दल गठित किए गए हैं जो विभिन्न क्षेत्रों में निगरानी रखे हुए हैं। बुधवार को निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ द्वारा प्रशिक्षण देकर निर्देश दिए गए कि विभिन्न दल नामांकन दाखिली के साथ ही निगरानी कार्य प्रति अधिक सतर्क हो जाएं और नियमानुसार राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय की सूचना प्रेषित तथा संधारित करें।
सहायक नोडल अधिकारी डॉ. विधि शर्मा ने बताया कि नामांकन रैली का वीडियो निगरानी दल सम्पूर्ण कवरेज करें। जिले में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में होर्डिंग्स, बैनर, पेम्फलेट पर नजर रखी जाए और नियमानुसार खर्चा जोडा जाए। विभिन्न स्थानों पर रैली, जुलूस, सभाओं की निगरानी कर सूचना भिजवाई जाए। निगरानी के दौरान फोल्डर ऑफ एवीडेंस का संधारण करें और शेडो रजिस्टर में राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के चुनाव खर्चें का नियमित संधारण किया जाए। बैठक में वरिष्ठ लेखाधिकारी धनफूल मीणा एवं लेखाधिकारी शाहदाब ने जानकारियां दी।
पानी की बोतल, नाश्ता सभी निर्वाचन व्यय में शामिल-
नामांकन रैली में बस इत्यादि वाहनों पर व्यय अभ्यर्थी के चुनाव खर्च में जोडा जाएगा। विभिन्न प्रचार कार्यक्रमों के दौरान टेंकर द्वारा पानी का प्रबंध निर्वाचन व्यय से मुक्त रखा गया है जबकि पानी की बोतल सहित नाश्ता इत्यादि निर्वाचन व्यय में जोडा जाएगा। पट्टा, गमछा, टोपी इत्यादि पर यदि राजनैतिक दल का नाम या चुनाव चिन्ह होने पर यह खर्चा राजनैतिक दल का माना जाएगा जबकि उक्त पर अभ्यर्थी का नाम भी यदि अंकित है तो यह खर्चा अभ्यर्थी के चुनाव खर्च में जोडा जाएगा। इसी तरह बैनर, पोस्टर इत्यादि पर अभ्यर्थी का फोटो, नाम होने पर उसके खाते में खर्चा जोडा जाएगा। अन्यथा पार्टी का नाम या चिन्ह होने पर राजनैतिक दल के निर्वाचन व्यय में जोडा जाएगा।