बूंदी: भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की 133वी जयंती के उपलक्ष में भव्य वाहन रेली और मुख्य समारोह डॉ भीमराव अंबेडकर सर्किल लंका गेट बूंदी पर आयोजित किया गया

बूंदी दिनांक 14अप्रैल । डॉ भीमराव अंबेडकर कल्याण समिति द्वारा भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की 133वी जयंती के उपलक्ष  में भव्य वाहन रेली और मुख्य समारोह डॉ भीमराव अंबेडकर सर्किल लंका गेट बूंदी पर आयोजित किया गया समारोह में समाजसेवियों को डॉ अंबेडकर विशिष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया 
 डॉ भीमराव अंबेडकर कल्याण समिति के अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा ने समारोह में स्वागत भाषण देते हुए बाबा साहब के मूल मंत्र शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करो का अनुसरण करने का आह्वान किया समारोह में पूर्व महिला आयोग राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता शर्मा ने बाबा साहब के जीवनी पर प्रकाश डाला,शंभू दयाल मेहरा ने अपने उद्बोधन में दलित वर्ग को जागरूक होने का आव्हान किया साथ ही आनंदी लाल मीना,अखिल भारतीय मीणा महासभा कार्यकारी अध्यक्ष जोधराज़ मीणा,रैगर समाज जिला अध्यक्ष  प्रभूलाल रैगर,जिला परिषद सदस्य प्रशांत मीणा,जीनगर समाज अध्यक्ष थानमाल वर्मा, ओम प्रकाश तंबोली,रावल समाज अध्यक्ष नंद किशोर रावल,जगदीश प्रसाद मेघवाल, मोडूलाल वर्मा,हेमराज मीणा, रामनारायण मेवलिया,हेमपाल राठौड़,घनश्याम बोयत,किशनलाल वर्मा,भेरूलाल बैरवा, भेरूलाल महावर,हीरालाल नकवाल, हरिप्रसाद कंवरिया,उमेश आर्य ,सुनीता वर्मा,मनीष मीणा, डॉ मोहन लाल वर्मा, महादेव मेघवाल,करण कुमार वर्मा,बद्रीलाल बैरवा, एडवाकेट ओम प्रकाश वर्मा,हेमराज वर्मा, सुखवीर मेहरा,एडवोकेट प्रहलाद वर्मा,आदि ने विचार व्यक्त किए । समारोह में समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वालो को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विशिष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया  इससे पूर्व वाहन रेली नवल सागर पार्क से  सदर बाजार होते हुए चौगान गेट से होते हुए कोटा रोड होते हुए सर्किट हाउस से सीधे लंका गेट पहुंची विभिन्न स्थानों पर वाहन रेली का स्वागत किया गया उसके बाद लंका गेट पर पहुंच कर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके मुख्य समारोह का आयोजन किया गया समारोह में विकास मेहरा, डॉ मुकेश कुमार मीणा,दीपिका बुरुट,रामनिवास रैगर,रेखा मीणा,दीपा वर्मा,राकेश वर्मा,टीना चौहान,दीपक नरवाला,बद्रीलाल बैरवा, रविकुमार वर्मा,धनराज मीणा को डॉ भीमराव अम्बेडकर विशिष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन साबुलाल मीणा ने किया।समारोह में धन्यवाद भाषण पार्षद हेमन्त वर्मा ने दिया।