Bundi :प्रतिरूप आर्ट फाउंडेशन की तृतीय राष्ट्रीय वार्षिक चित्र प्रदर्शिनी समसामयिक कला दीर्घा कोटा में प्रारंभ हुई ।

बूंदी, 14 अप्रैल । प्रतिरूप आर्ट फाउंडेशन की तृतीय राष्ट्रीय वार्षिक चित्र प्रदर्शिनी समसामयिक कला दीर्घा का रविवार को कोटा में प्रारंभ हुई ।
प्रतिरूप आर्ट फ़ाउंडेशन के संस्थापक अमित विजय और सह संस्थापक शिवानी शर्मा ने बताया कि  इस प्रदर्शनी में भारत के अनेक राज्यो से चित्रकारो ने अपनी कृतियां भेजी है
 दर्शकों के लिए प्रदृशनी 16 अप्रैल तक निःशुल्क खुली रहेगी । प्रदृशनी के उदघाटन अवसर पर प्रसिद्ध युवा चित्रकार कृष्ण कुंद्रा और महेश कुमार कुमावत ने स्टूडेंट्स के सामने लाइव डेमोंस्ट्रेशन दिया । राकेश कुमार शर्मा ने स्टूडेंट्स को कला के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए अध्ययन के साथ अभ्यास पर ध्यान देने की सलाह दी । प्रदर्शनी की सर्वश्रेष्ठ चित्रकृति वडोदरा गुजरात की प्राची शाह की रही ।
 इसके अतिरिक्त प्रोफेशनल और स्टूडेंट केटेगरी में कुल तीस कृतियों को पुरस्कृत कर कलाकारों को सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम का संचालन शहर की मशहूर उदघोषिका  नीता डांगी ने किया । इस अवसर पर कोटा और बूंदी के प्रसिद्ध चित्रकार सुनील जांगीड , पंकज सिसोदिया, विवेक उतरेजा  तथा दूसरे राज्य और शहरों से उत्तर प्रदेश आगरा से गीतांजलि पिप्पल , उदयपुर से रोहित व्यास, नीमच से संगीता अग्रवाल , देहरादुन से नंदनी और पानीपत से पारस मल्होत्रा मेरठ से प्रतीक इत्यादि कलाकार कार्यक्रम में  मौजूद रहे ।