Kota:मतदाताओं को मतदान के प्रति किया जागरूक, सिटीजन एप की दी जानकारी

कोटा 1 अप्रेल। कोटा 1 अप्रेल। लोकसभा चुनाव 2024 अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिलेभर में विभिन्न जागरूकता गतिविधियां की जा रही है। विभिन्न संस्थानों में शपथ के कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) के निर्देशानुसार विभिन्न कार्यक्रमों एवं आयोजनों में मतदाता जागरूकता का संदेश भी दिया जा रहा है।
नगर निगम की ओर से शहर में विभिन्न स्थानों पर मतदाता जागरूकता के संदेश वाले बैनर लगवाए गए हैं। विभिन्न विभागों की ओर से बढ़-चढ़ कर जागरूकता गतिविधियां की जा रही हैं। इसी श्रृंखला में नगर निगम कोटा दक्षिण क्षेत्र के सेक्टर कार्यालय 1 व 6 पर मतदान जागरूकता रैली निकाली गई तथा आमजन को लोकसभा चुनाव में वोट करने के लिए जागरुक किया गया। इसके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के सीविजिल, केवाईसी एवं वोटर हेल्पलाईन ऐप के बारे में जानकारी दी।
इसी क्रम में कारखाना एवं बॉयलर्स विभाग एवं जिला परिषद की टीम द्वारा सोमवार को मेसर्स माल डिब्बा मरम्मत कारखाना, पश्चिम मध्य रेलवे में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कारखाना प्रबंधन एवं कार्यरत कर्मचारियों को लोकसभा चुनाव में वोट करने, कर्मचारियों को मतदान दिवस पर सवैतनिक अवकाश के लिए जागरूक किया तथा भारत निर्वाचन आयोग के विभिन्न एप के बारे में जानकारी दी।