बूंदी:महिला मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन


सशक्त लोकतंत्र निर्माण में महिलाओं की भूमिका अहम है, मातृ शक्ति शत प्रतिशत मतदान कर इसे निभाएं :  तिवारी


बूंदी 31मार्च। नैनवां रोड़ स्थित शगुन रिसॉर्ट में द इन्नोवेटिव क्लब द्वारा रविवार को आयोजित एग्जिबिशन ओ वोमानिया के अंतर्गत जिला इलेक्शन आईकॉन डॉ सर्वेश तिवारी के विशिष्ट  आतिथ्य में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वीप अभियान से जुड़ी मतदान मित्र कुलदीपा योगी,  तालेड़ा से जुड़ी शोभा कंवर, उमा हाड़ा, कन्या महाविद्यालय की कैंपस एंबेसडर वोटर हेल्पलाइन एप  ट्रेनर सिद्धि नामा, मतयोग जागृति मिशन के प्रभारी भूपेंद्र योगी ने मंचासीन होकर शत प्रतिशत मतदान की अलख जगाई गई। 


कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए इलेक्शन आइकॉन डॉ सर्वेश तिवारी  ने कहा कि राष्ट्रकूट समाज विकास के साथ साथ सशक्त लोकतंत्र निर्माण में महिलाओं की अहम भूमिका है। मजबूत सरकार के लिए एक-एक वोट कीमती है अतः महिला शक्ति को न केवल स्वयं व परिवार सहित बढ़कर स्वयं मतदान करना चाहिए अपितु सत प्रतिशत मतदान का वातावरण निर्माण करने हेतु आगे आना चाहिए। तिवारी ने इस अवसर पर छत्रपति शत मतदान की शपथ दिलाते हुए मातृशक्ति का आवाहन किया कि वे  शत मतदान में सहभागी बनें और लोकतंत्र के महापर्व में अपने दायित्व का निर्वहन करें। नव मतदाता बुजुर्ग, महिला व दिव्यांग मतदाताओं को जागृत करने हेतु अभियान से जुड़ी कुलदीपा योगी ने “जागो जागो रे मतदाता विधाता बनो भारत के…..”  गीत की भव्य प्रस्तुति से मंच को तालियां की गड़गड़ाहट से गुंजित कर दिया। इससे पूर्व स्वीप कार्यकर्ता शिक्षिका उमा हाड़ा, शोभा कंवर व सिद्धि नामा ने  महिला वोटर्स का स्वीप बैज लगाकर अभिनंदन किया। क्लब अध्यक्ष नीलम माथुर ने स्वागत प्रतिवेदन के साथ मतदान की आवश्यकता व महत्व की जानकारी दी।  उम्मे हबीबा व नेहा शर्मा के नेतृत्व में क्लब सदस्यों ने अतिथियों का कुमकुम अक्षत तिलक लगाकर माल्यार्पण द्वारा अभिनंदन किया तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर आभार प्रकट किया ।